Home बिहार झारखंड देश-विदेश मनोरंजन खेल क्राइम शिक्षा राजनीति हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भव्य काव्य-सांस्कृतिक आयोजन, साहित्य, संस्कृति और नारी सशक्तिकरण के भाव से सराबोर रहा कार्यक्रम

On: January 26, 2026 3:51 AM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now

चतरा। राष्ट्रीय बालिका दिवस के पावन अवसर पर ग्रामोदय चेतना केंद्र, चतरा में अंतर्राष्ट्रीय महिला काव्य मंच, जिला इकाई चतरा द्वारा वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित काव्य गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे वातावरण को साहित्य, संस्कृति और नारी सशक्तिकरण के भाव से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा एवं आत्मनिर्भरता के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष डॉ. सांध्य रानी के नेतृत्व में दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। सरस्वती वंदना की मनोहारी प्रस्तुति मीनाक्षी जायसवाल ने दी। मुख्य अतिथि के रूप में मंच की प्रदेश अध्यक्ष मोना बग्गा उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथियों में उपनिर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी, जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, मुखिया अनीता यादव व ललिता यादव, शिक्षिका सुप्रिया रश्मि तथा झारखंड सरकार की अवकाश प्राप्त सचिव प्रभा गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही।

मुख्य अतिथि मोना बग्गा ने अपने संबोधन में कहा कि कविता समाज का आईना होती है और नारी चेतना को सशक्त बनाने में इसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। वहीं ‘हम होंगे कामयाब’ जैसे प्रेरक गीत के माध्यम से उपनिर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी का संदेश उपस्थित जनसमूह के लिए प्रेरणास्रोत रहा। अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. सांध्य रानी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा, आत्मविश्वास और अवसर की समानता ही सशक्त भारत की मजबूत नींव है।

काव्य गोष्ठी में महिला काव्य मंच चतरा की डॉ. सांध्या रानी, डॉ. साबित बनर्जी, श्वेता सिंहा, कविता फूलवंती, मीनाक्षी जायसवाल, माधवी गुप्ता, शोभा कुजूर, अरुंधति दत्ता एवं पूजा सहनी ने अपनी प्रभावशाली रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। हजारीबाग से आमंत्रित रचनाकारों में मोना बग्गा, सुप्रिया रश्मि, राजश्री, बुलबुल गुप्ता एवं लक्की ने भी सशक्त काव्य पाठ किया।

इसके अतिरिक्त ललिता यादव, इंदु सिंहा, तारा रानी, मुनिता कुमारी, मुनिका कुमारी, दीपा कुमारी, सरस्वती गुप्ता, विनीता कुमारी, अदिति सिंहा, अदिति मिश्रा, निवेदिता एवं शताक्षी की सक्रिय सहभागिता रही। डीएवी पब्लिक स्कूल की शिक्षिकाओं, विभिन्न विभागों से आई महिलाओं, ग्रामोदय चेतना केंद्र की बालिकाओं तथा बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं की उपस्थिति ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया।

बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश दिया। कार्यक्रम पूर्णतः महिलाओं को समर्पित रहा, जिसमें नारी शक्ति की रचनात्मकता, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक भूमिका का सुंदर प्रदर्शन देखने को मिला। मंच संचालन पूजा सहनी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. साबित बनर्जी ने प्रस्तुत किया। समापन पर सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

यह आयोजन न केवल साहित्यिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक चेतना के स्तर पर भी अत्यंत सफल और प्रेरणादायक रहा, जिसने बालिकाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर, शिक्षित एवं सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश दिया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

और पढ़ें

जिलेभर में श्रद्धा के साथ माता सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित, डालसा के निर्देश पर पीएलवी ने मतदाता अधिकारों की दी जानकारी

हथियारबंद अपराधियों का धावा, एनसीसी साइट पर वोल्वो वाहन फूंका, आम्रपाली कोल परियोजना में दहशत, उग्रवादी धमकियों की पृष्ठभूमि में घटना

🏆 दिशोम गुरु को राष्ट्र का नमन, लोककल्याण के लिए शिबू सोरेन को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 42 ने कराया स्वास्थ्य जांच

दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया

वीबी–जी राम (ग्रामीण) कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, भाजपा नेताओं ने सरकार की योजनाओं पर रखा पक्ष

अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा शान-ओ-शौकत से मनाएगी 77वां यौम-ए-जम्हूरिया, चार-चार स्थानों से लहराएगा तिरंगा परचम

मारपीट मामले में मौत की अफवाह बेबुनियाद, दोनों घायल सुरक्षित, पुलिस व सामाजिक संगठनों की अपील—अफवाहों से बचें, कानून-व्यवस्था में सहयोग करें

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू जी द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम

दोनों समुदायों में सहमति, शांति समिति की बैठक संपन्न, जांच के लिए कमिटी गठन, जुलूस में डीजे पर प्रतिबंध और एफआईआर पर बनी सहमति

सूर्य सप्तमी सह अचला सप्तमी पर देवस्थल मंदिर में विधिवत पूजन-हवन

Leave a Comment