सिमरिया (चतरा)। सिमरिया टंडवा रोड स्थित एक मकान में अवैध रूप से संचालित स्वेता एक्स-रे क्लीनिक को शनिवार को सिमरिया के अंचल अधिकारी गौरव कुमार राय द्वारा सील कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान क्लीनिक संचालक बोधन कुमार (निवासी—एदला गांव, सिमरिया थाना क्षेत्र) को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की प्रक्रिया की गई।
कार्रवाई के समय अंचल अधिकारी के साथ थाना प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह एवं पुलिस बल मौजूद थे। सीओ गौरव कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि स्वेता एक्स-रे क्लीनिक अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है। सूचना के आलोक में छापेमारी कर क्लीनिक को सील किया गया।
उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान एक्स-रे मशीन/क्लीनिक से संबंधित उपकरण, जनरेटर तथा एक्स-रे फिल्म जब्त की गई है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर संचालक को गिरफ्तार किया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध रूप से संचालित किसी भी स्वास्थ्य इकाई के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।





















Total Users : 790233
Total views : 2485549