*निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 42 ने कराया स्वास्थ्य जांच*
*लोहरदगा:* सेवा भारती द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण मे रविवार को 189वां निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का उदघाटन जिलाध्यक्ष दीपक सर्राफ,डॉ कुमुद अग्रवाल, उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल, सचिव संजय चौधरी, सहसचिव सूरज साव, ने संयुक्त रूप से भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित करते हुए भारत माता की जय के जयघोष से शुभारंभ किया।निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 42 लोग अपने स्वास्थ्य संबंधित जांच करवाया। शिवीर में हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड,ब्लड ग्रुप, शुगर, बी.पी,वजन,हार्ट बीट,ऑक्सीजन लेवल आदि का निशुल्क जांच किया गया,एवं अन्य सभी प्रकार की स्वास्थ जांच आधे खर्च में ही कराई गई। जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा अपना शरीर स्वस्थ रखने के लिए सुबह-सुबह नियमित रूप से व्यायाम एवं योग अभ्यास अत्यंत ही आवश्यक है स्वस्थ शरीर ही आपकी जमा पूंजी है स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने पर सब पूंजी खाली हो जाएगी । डॉ कुमुद अग्रवाल ने कहा कि इस बदलते मौसम पर अपने स्वास्थ के प्रति खास ध्यान देने कीआवश्यकता है ऐसे आते और जाते मौसम पर कई बीमारियां होने की संभावना बनी रहती है इसके लिए नियमित रूप से स्वास्थ जांच अवश्य कराते रहे। उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल, सचिव संजय चौधरी एवं सहसचिव सुरज साव ने कहा की प्रत्येक सप्ताह इस स्वास्थ्य शिविर में लोग अपना स्वास्थ चेकअप करवा कर अपने बीमारियों का यहाँ डॉक्टर के इलाज से स्वस्थ हो रहे हैं,यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर निरंतर प्रत्येक रविवार को सुबह एक घंटे के लिए लगाई जाती हैं। और कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि लोगों को अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक करना।आज शिविर में जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ,डॉ कुमुद अग्रवाल,अवधेश मित्तल,संजय चौधरी, सूरज साव,अतुल सर्राफ, गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, अंजलि सर्राफ, चंपा देवी,कमला देवी,विकास कुमार,विमला देवी, नंदलाल महतो,मेरी देवी,मुकेश गुप्ता,वीरेंद्र गुप्ता,पर्वतीय उरांव,सुरेश उरांव,सच्चिदानंद लाल अग्रवाल,गोपाल महतो, सुरेंद्र गुप्ता,शंभू सिंह, किशोर अग्रवाल,अन्वेशा परी,तपेश्वर प्रसाद अग्रवाल, सूरज प्रसाद, रमेश शर्मा,बृजेश सिंह, दीपक श्रीवास्तव, संदीप उरांव,उमा देवी, सत्य प्रकाश, मंगरु भगत, अफरोज आलम, समीउल्लाह अंसारी, आकाश प्रसाद गुप्ता, संतोष गुप्ता आदि उपस्थित थे।



















Total Users : 790215
Total views : 2485509