इटखोरी (चतरा)। चतरा जिले में अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। इटखोरी थाना क्षेत्र के गुल्ली पारगढा में पुलिस ने एक अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए माफियाओं की कमर तोड़ दी। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली शराब, ब्रांडेड कंपनियों के नकली ढक्कन-स्टीकर व अन्य उपकरण बरामद किए गए, वहीं इस धंधे में संलिप्त 06 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
बताया गया कि यह कार्रवाई नियमित वाहन चेकिंग अभियान के दौरान शुरू हुई। चेकिंग के क्रम में अवैध शराब लदी दो संदिग्ध गाड़ियों को रोका गया। कड़ाई से पूछताछ व तलाशी लेने पर अवैध कारोबार की परतें खुलती चली गईं। इसके बाद गुल्ली पारगढा स्थित मिनी फैक्ट्री पर छापेमारी कर नकली शराब निर्माण का खुलासा किया गया, जहां ब्रांडेड बोतलों में नकली शराब भरकर बाजार में खपाने की तैयारी चल रही थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अमिता लकड़ा और थाना प्रभारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मौके से भारी मात्रा में नामी कंपनियों के नकली ढक्कन, स्टीकर, शराब बनाने के उपकरण, दो गाड़ियां और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है ताकि इस अवैध सिंडिकेट के मुख्य सरगना तक पहुंचा जा सके।
छापेमारी दल में एसआई दुखीराम महतो समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इलाके में शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। अब यह भी जांच की जा रही है कि नकली शराब की सप्लाई किन-किन इलाकों में की जा रही थी और नेटवर्क के तार कहां-कहां जुड़े हैं।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मिलावटी व जहरीली शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और जिले में किसी भी तरह के अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा।





















Total Users : 790242
Total views : 2485565