Home बिहार झारखंड देश-विदेश मनोरंजन खेल क्राइम शिक्षा राजनीति हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

कृषि एवं अनुषंगी विभागों की मासिक समीक्षा बैठक, योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश

On: January 25, 2026 2:38 AM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now

चतरा। समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री की अध्यक्षता में कृषि एवं अनुषंगी विभागों की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (JSLPS), प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक (BTM), प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक सहित ईटखोरी आजीविका महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, ईटखोरी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैठक में मासिक प्रगति प्रतिवेदन के अवलोकन के उपरांत उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं में अवशेष राशि का यथाशीघ्र व्यय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। Survey Digital Crop Survey की समीक्षा के क्रम में लक्षित 2944 सर्वेयर के विरुद्ध मात्र 543 सर्वेयर बनाए जाने पर उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं BTM/ATM को तीन दिनों के भीतर 100 प्रतिशत सर्वेयर तैयार कर लक्ष्य पूर्ण करने का स्पष्ट निर्देश दिया।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत कंपनियों द्वारा प्रस्तुत विपत्रों की नियमानुसार अविलंब निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही BTM/ATM को कार्यालय द्वारा कराए जा रहे भौतिक सत्यापन को शीघ्र पूर्ण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया।

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अंतर्गत 9636 मृदा नमूनों के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 4308 नमूनों का संग्रहण किए जाने की जानकारी दी गई। शेष 5328 मृदा नमूनों का संग्रहण 15 दिनों के भीतर पूर्ण करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।

आत्मा योजना के तहत प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण के लिए लोक सेतु पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी कर कृषकों से संपर्क स्थापित करते हुए प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण कार्यक्रम सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।

बैठक में बताया गया कि NFSM Pulse/Rice/TRFA Pulse/Edible Oilseeds/Value Chain Partner तथा रबी मौसम के अंतर्गत बीज वितरण का कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के तहत शेष पात्र कृषकों को योजना से आच्छादित करने के लिए कैंप आयोजित कर लाभान्वित करने का भी निर्देश दिया गया।

अंत में उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने एवं निर्धारित समय-सीमा के भीतर लक्ष्यों की प्राप्ति करने का निर्देश दिया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

और पढ़ें

जिलेभर में श्रद्धा के साथ माता सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भव्य काव्य-सांस्कृतिक आयोजन, साहित्य, संस्कृति और नारी सशक्तिकरण के भाव से सराबोर रहा कार्यक्रम

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित, डालसा के निर्देश पर पीएलवी ने मतदाता अधिकारों की दी जानकारी

हथियारबंद अपराधियों का धावा, एनसीसी साइट पर वोल्वो वाहन फूंका, आम्रपाली कोल परियोजना में दहशत, उग्रवादी धमकियों की पृष्ठभूमि में घटना

🏆 दिशोम गुरु को राष्ट्र का नमन, लोककल्याण के लिए शिबू सोरेन को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 42 ने कराया स्वास्थ्य जांच

दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया

वीबी–जी राम (ग्रामीण) कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, भाजपा नेताओं ने सरकार की योजनाओं पर रखा पक्ष

अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा शान-ओ-शौकत से मनाएगी 77वां यौम-ए-जम्हूरिया, चार-चार स्थानों से लहराएगा तिरंगा परचम

मारपीट मामले में मौत की अफवाह बेबुनियाद, दोनों घायल सुरक्षित, पुलिस व सामाजिक संगठनों की अपील—अफवाहों से बचें, कानून-व्यवस्था में सहयोग करें

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू जी द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम

दोनों समुदायों में सहमति, शांति समिति की बैठक संपन्न, जांच के लिए कमिटी गठन, जुलूस में डीजे पर प्रतिबंध और एफआईआर पर बनी सहमति

Leave a Comment