गुमला। 26 जनवरी 2026 को गुमला वन प्रमंडल विभाग में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी अहमद बेलाल अनवर ने झंडोत्तोलन किया। कार्यक्रम में जिला उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां सहित कई अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समारोह में गुमला वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी जॉन रॉबर्ट तिर्की तथा चैनपुर–कुरूमगढ़ रेंज पदाधिकारी जगदीश राम की भी उपस्थिति रही। इसके अलावा गुमला रेंज कार्यालय में रेंजर जॉन रॉबर्ट तिर्की ने तथा चैनपुर–कुरूमगढ़ रेंज कार्यालय में रेंजर जगदीश राम ने झंडोत्तोलन किया।
झंडोत्तोलन के पश्चात राष्ट्रीय गान के साथ उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर गुमला फॉरेस्ट गार्ड एवं वनकर्मियों ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा मिठाइयों का वितरण किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति और उत्साह का माहौल बना रहा।




















Total Users : 790336
Total views : 2485677