सिमरिया (चतरा)। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के स्मरणोत्सव के अवसर पर शनिवार को 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) के डी समवाय शीला द्वारा परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय, बिरहु में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाने हेतु संबोधन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन किया। इसके पश्चात विद्यालय परिसर से बिरहु गांव तक तिरंगा रैली निकाली गई, जिसमें देशभक्ति नारों से वातावरण गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
मौके पर उपस्थित डी समवाय शीला के अधिकारी उत्तम कुमार पाल ने अपने संबोधन में कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह देश की एकता, अखंडता और स्वतंत्रता संग्राम की अमूल्य धरोहर है। युवाओं को इसके आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र सेवा के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम में शीला पिकेट प्रभारी हरिश्चंद्र तिरवार, विद्यालय के शिक्षक, एसएसबी के जवान एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।





















Total Users : 790242
Total views : 2485565