चतरा। हंटरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ग्राम खुटी केवाल खुर्द से मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध युवकों को अवैध हथियार, जिंदा गोली एवं चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 23 जनवरी 2026 को वरीय पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई के लिए गठित छापामारी टीम ने खुटी केवाल खुर्द में घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम सोनू पासवान, मिथुन कुमार एवं बादल कुमार गुप्ता बताया। तलाशी के दौरान मिथुन कुमार के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली एवं मोबाइल फोन तथा सोनू पासवान के पास से एक जिंदा गोली एवं मोबाइल फोन बरामद किया गया। वहीं पूछताछ में बादल कुमार गुप्ता ने स्वीकार किया कि बरामद अपाचे मोटरसाइकिल (चेचिस नं. MD634BE86P2F22380) जोरी थाना क्षेत्र से चोरी की गई है।
पुलिस ने देशी कट्टा, दो जिंदा गोली, चोरी की मोटरसाइकिल एवं दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन जप्त कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में हंटरगंज थाना कांड संख्या 15/26, दिनांक 23.01.2026 के तहत धारा 317(5)/3(5) बीएनएस एवं 25(1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है।
बताया गया कि तीनों अभियुक्त हंटरगंज थाना क्षेत्र की एक दुकान में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसे पुलिस की सक्रियता से समय रहते विफल कर दिया गया।
छापामारी दल का नेतृत्व थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने किया। टीम में पु०अ०नि० पुरुषोत्तम अग्निहोत्री, पु०अ०नि० भोला साह एवं हंटरगंज थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।





















Total Users : 790225
Total views : 2485524