संघरी घाटी में लोहे की पाइप लदे ट्रक में दुर्घटना के बाद लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे चालक व उप चालक, धूं-धूं कर जलती रही ट्रक, घंटो रहा आवागमन बाधित, देखें वीडीयो में…

newsscale
1 Min Read
WhatsApp Group Join Now

न्यूज स्केल संवाददात
चतरा। शुक्रवार को चतरा-गया मुख्य पथ पर संघरी घाटी में लोहा पाइप लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक में भीषण आग लग गई और धूं-धूं कर ट्रक जल गया। हालांकी इस दुर्घटना में ट्रक के चालक व उप चालक बाल-बाल बच गए। वहीं ट्रक में उठ रहे आग की लपटों के कारण घंटो चतरा-गया मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।

राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस व दमकल वाहन को दिया। हालांकी जबतक दमकल वाहन पहुंची तबतक ट्रक लगभग जल चुका था। वहीं चतरा संसदीय सीट के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ.अभिषेक कुमार सिंह हंटरगंज जाने के क्रम में मौके पर रुके और लोगों के सहयोग से सड़क पर बिखरे लोहे के पाइप को किनारे करने में सहयोग किया। श्री सिंह ने जिला प्रशासन से संघरी घाटी के आसपास हमेशा एक दमकल वाहन व स्वास्थ्य टीम रखने की मांग की, ताकि किसी तरह की घटना होने पर तत्काल लोगों को राहत मिल सके।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *