उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की प्रेस वार्ता, जिले में चुनाव तैयारी के साथ मतदाता सूची से संबंधी दी जांकारी, कहा 16 हजार नए मतदाता सूची में दर्ज कर राज्य में चतरा का नाम हुआ रौशन, निष्पक्ष एंव भयमुक्त वातावरण में होगा मतदान

newsscale
3 Min Read

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। मंगलवार को लोकसभा चुनाव व मतदाता सूची से संबंधित जानकारी उपायुक्त सह जिला निर्वाचण पदाधिकारी रमेश घोलप ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में प्रेस वार्ता कर दी। श्रभ् घोलप ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन होगा और निष्पक्ष एंव भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन कराया जाएगा। अधिसूचना जारी होने के बाद से अब तक 16 हजार नए मतदाताओं का नाम मतदाताता सूची में दर्ज कर झारखंड प्रदेश में चतरा का नाम रौशन हुआ है। साथ ही जिले में अभियान चलाकर 18 करोड़ 72 लाख रुपये के निशिले पदार्थ जब्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में चतरा लोकसभा का मतदान प्रतिशत राज्य के मतदान प्रतिशत से कम था। इस बार जिले के 914 मतदान केंद्रों में से 350 मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है। जिसमें मतदान प्रतिशत कम हुआ था। उन मतदान केंद्रों के मतदाताओं को रात्रि चौपाल आयोजित कर विशेष रुप से मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। वहीं चतरा विधानसभा क्षेत्र से 4338 नए मतदाता सूचि में जोड़ने हेतुु दोनो विधानसभा से 10129 प्रपत्र.6 प्राप्त हुए है। 350 मतदान केंद्रों में से 50 मतदान केंद्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विशेष निगरानी के लिए मैं स्वंय और डीडीसी समेत जिले के पदाधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा। आगे जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नए मतदाताताओं के नाम जोड़ने में डीडीसी पवन कुमार मंडल समेत जिला प्रखंड एंव बीएलओ का सराहनीय योगदान रहा है। जिसके कारण झारखंड प्रदेश में चतरा मतदाताताओं के नाम जोड़ने में बेस्ट परफॉर्मेंस पेश किया है। उन्हों ने कहा कि 107 के तहत अब तक 1461 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। मतदान पूरी तरह निष्पक्ष एंव भयमुक्त हो इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने मतदाताताओं से अपील किया है कि निर्भीक होकर अपने मतों का उपयोग करें. मतदाताताओं में जागरूकता के लिए जिले के सभी 914 बूथों पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। अभी तक सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से कुल 5791 प्रपत्र.6 प्राप्त हुए है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चतरा एसडीओ सुरेंद्र उरांव, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज और डीपीआरओ शकील अहमद आदि मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *