WhatsApp Group
Join Now
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। मंगलवार को जिला मुख्यालय के प्रोफ़ेसर कालोनी स्थित इन्दिरा गांधी आवासीय विद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाध्यापक आनन्द कुमार सिंह ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। उसके बाद विधालय के छात्रों ने नेता जी के जीवन पर तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा भाषण व कविता प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक ने कहा कि नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का गठन कर भारत को आजाद करने का प्रयास किया। इस अवसर विद्यालय के शिक्षक शाहनवाज आलम ने भी बच्चो को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की बात कही। मौके पर विद्यालय के शिक्षीका पूनम सिंह, निर्मला देवी, सुरेश कुमार, नीतू देवी, अर्चना मिश्रा आदि उपस्थित थे।








