आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम को लेकर चिंतन शिविर का आयोजन, बीडीओ ने कहा पंचायतों और गावों के विकास में निभाएगा कारगर भूमिका
मयूरहंड (चतरा)। मयूरहंड प्रखंड सभागार में शनिवार को आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता प्रमुख मिकी देवी व संचालन बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा ने किया। शिविर में गांवो के विकास के लिए विभाग वार संबंधित विभाग के पदाधिकारी व प्रतिनिधि से क्षेत्र में चल रहे योजनाओं व संभावित योजनाओं की बारी बारी से जानकारी लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंकिंग, कृषि आदि समस्याओं व समाधान पर चर्चाएं की गई। वही बीडीओ ने कहा की आकंक्षी प्रखंड कार्यक्रम पंचायतों एवं गांवों के विकास में कारगर भुमिका निभाएगी। बीडीओ ने मुखिया, पंसस, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य समेत सभी प्रतिनिधियों से कार्यक्रम में बढचढ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। ताकि प्रखंड क्षेत्र के गांवों का चहुंमुखी विकास हो सके। शिविर में मुख्य रुप से पिरामल फाउंडेशन के सदस्यों के अलावा विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, मुखिया उर्मीला देवी, पंसस माया देवी, पंसस रामटहल गुप्ता, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे। जबकि बैंक कर्मी नहीं पहुंचे थे।