
चतरा। हंटरगंज प्रखंड उपप्रमुख राहुल कुमार गुप्ता ने हंटरगंज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को लिखित शिकायत देकर हंटरगंज प्रखण्ड कार्यालय के ज्ञापंक 615, दिनांक 03/05/2025 के द्वारा 07 मई को जोरी कला पंचायत सचिवालय में पीएम आवास योजना हेतू योग्य-आयोग्य लाभुको को चयन हेतु आयोजित ग्राम सभा में नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि केवल एक दो ग्रामीणों के मसवारा के बाद मनमाने तरीके से सूची में अंकित लगभग अयोग्य लाभुकों को योग्य ठहरा दिया गया और पंचायत में इसका उल्लंघन किया गया है। वर्तमान में ग्राम सभा की बैठक 07 मई को बुलाई गई। उक्त बैठक में ना ही जनप्रतिनिधि पहुंचे ना ही कोई ग्रामीण। इसके बाबजूद 20-25 लोगों को बैठाकर ग्राम सभा का कोरम पूरा कर लिया गया। उपप्रमुख ने आगे आरोप लगाया है कि ग्रामीणों के द्वारा 10-15 लोगों का फर्जी हस्ताक्षर भी कर दिया गए एवं वार्ड सदस्य के अनुपस्थिति में उनका हस्ताक्षर बना दिया गया। जो फोटो वीडियो एवं पंजी में किए गए हस्ताक्षर से स्पष्ट किया जा सकता है। ऐसे में मांग है कि 07 मई को निर्धारित की गई बैठक को स्थगित किया जाए तथा नियमों के अनुसार इसके लिए आगामी तारीख निर्धारित की जाए।