सीसीएल ने उड़सु में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र में सामान्य संक्रमण से पीड़ित लोगों के सुलभ चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने हेतु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। शनिवार को आम्रपाली-चंद्रगुप्त परियोजना क्षेत्र के उड़सू में सामाजिक दायित्व निर्वहन कार्यक्रम के तहत जीएम अमरेश सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 126 लोगों को स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त दवाइयां दी गई। शिविर में डॉ. प्रभा कुमारी, डॉ. सूर्यांशु मुखर्जी समेत अन्य मौजूद थे।