
चतरा। जिला अंतर्गत सिमरिया प्रखंड के जबड़ा पंचायत क्षेत्र में जिला प्रशासन की तत्परता और सक्रिय हस्तक्षेप से दो नाबालिग बच्चियों को बालिका वधू बनने से बचाया गया। 6 मई 2025 को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें बताया गया था कि जबड़ा पंचायत क्षेत्र में दो नाबालिग बच्चियों का विवाह उनके परिजनों द्वारा कराया जा रहा है। सूचना प्राप्त होते ही चाइल्ड लाइन टीम ने तत्परता के साथ मौके पर पहुंचकर जांच किया, जिसमें पुष्टि हुई कि दोनों बच्चियां नाबालिग हैं और उनका विवाह उसी रात 7 मई को तय है। विवाह की सभी तैयारियां पूर्ण थीं और बारात आने वाली थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उप विकास आयुक्त के निर्देशानुसार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमरिया चंद्रदेव प्रसाद, अंचल अधिकारी गौरव कुमार राय, पंचायत सचिव सुधीर सिंह, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा साहू, चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य रितेश कुमार, जिला परियोजना सहायक चंदन कुमार एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों के बाल विवाह को रोकने में सफलता प्राप्त की। साथ ही, डीसीपीओ स्तर से लड़का पक्ष की भी जांच की जा रही है। प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक लड़का चतरा जिला के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत तथा दूसरा लातेहार जिला के बालूमाथ प्रखंड का निवासी है। दोनों ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है और जांच जारी है। प्रशासन की सक्रियता से समय रहते दोनों नाबालिग बच्चियों को बालिका वधू बनने से सफलतापूर्वक रोका गया। इसके पश्चात दोनों बच्चियों को बाल कल्याण समिति के आदेश पर बालिका आश्रय गृह चतरा में रखा गया है। चतरा जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी किसी नाबालिग लड़की या लड़के के विवाह की जानकारी प्राप्त हो, तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना दें, ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया जा सके।