
प्रतापपुर (चतरा)। चतरा अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय के द्वारा जांच में प्रतापपुर प्रखंड में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी करने का एक बड़ा मामला सामने आया है। अनुमंडल पदाधिकारी के पत्रांक 255, 6 मई 2025 के आधार पर रामपुर, जोगियारा और बभने पंचायतों में 1 सितंबर 2024 से 5 मई 2025 तक कुल 15,835 जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए। जांच में यह तथ्य सामने आया कि इनमें बड़ी संख्या में ऐसे जन्म प्रमाण पत्र शामिल हैं जो पोषक क्षेत्र के बाहर, अन्य जिलों के लोगों को निर्गत किए गए है। इसे एक सुनियोजित षड्यंत्र माना जा रहा है, जिसमें पंचायत सचिव अक्षयवट चौबे, जयनंदन प्रसाद सिंह, संबंधित कंप्यूटर ऑपरेटर तथा अन्य अज्ञात व्यक्तियों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है। अनुमंडल पदाधिकारी चतरा के निर्देश पर प्रतापपुर थाना कांड संख्या 41/25 के तहत पंचायत सचिव, कंप्यूटर ऑपरेटर तथा अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।