झारखण्ड/गुमला -चैनपुर चैनपुर प्रखंड के बरवेनगर पंचायत अंतर्गत ग्राम भेलवाताला में ग्राम सभा का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान द्वारा की गई, इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विवाह निषेध पदाधिकारी श्री डॉक्टर शिशिर कुमार सिंह ,जिला परिषद मेरी लकड़ा, एलएस, पंचायत सचिव ग्राम प्रतिनिधि, मुखिया अमिता केरकेट्टा, वार्ड सदस्य,आमंत्रित एलजीएसएस संस्था के प्रतिनिधि की उपस्थिति में आयोजित किया गया, ग्राम सभा द्वारा आयोजित इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि गांव को बाल विवाह मुक्त बनाने की संकल्प लिया जाय और साथ ही बाल मजदूर, बाल व्यापार, बाल यौन शोषण पर रोकथाम किया जाय। जिला परिषद एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की बहुत खुशी की बात है की आज आप सभी ने आपस में मिलकर ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में अपने ग्राम को बाल विवाह मुक्त घोषित कर दिया लेकिन आप सभी को इसे कड़ाई से लागू करना होगा। सभी सदस्यों के साथ चर्चा परिचर्चा कर सर्वसम्मति से निम्नलिखित नियमावली तैयार किया गया। गांव में किसी भी बच्ची (लड़की बालिका) की शादी 18 वर्ष और बच्चा( लड़का बालक) की शादी 21 वर्ष से पूर्व नहीं किया जाएगा गांव में किसी भी बालिका या बालक के साथ यौन शोषण होने से रोका जाएगा गांव अंतर्गत उपयुक्त नियमों का उल्लंघन किए जाने पर ग्राम प्रधान द्वारा सभी नियमों को शक्ति के साथ पूरे गांव में लागू करने का प्रस्ताव किया गया और सभी ग्रामीण परिवारों को नियमों का पालन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लेते
अनुमोदन किया गया और भेलवाताला ग्राम को बाल विवाह मुक्त ग्राम घोषित किया गया । बैठक में मुखिया , ग्राम प्रधान , वार्ड सदस्य , लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान LGSS के जिला फेसिलेटर मिथलेश पांडेय,
प्रखंड फेसिलेटर तूर मोहम्मद अंसारी क्षेत्रीय कार्यकर्ता सुमन कुमार टोप्पो, श्रवण भगत एवम सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
चैनपुर प्रखंड के बरवेनगर पंचायत अंतर्गत ग्राम भेलवाताला में ग्राम सभा में बीडीओ शामिल हुए
For You