न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए दवा का सेवन जरूर करें। स्वास्थ्यकर्मी सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को दवा का सेवन जरूर करायें। बुद्धजीवी वर्ग दवा का सेवन अवश्य करें। इससे दूसरे लोग भी प्रोत्साहित होकर दवा का सेवन करेंगे। दवा का सेवन स्वास्थ्यकर्मी के सामने ही करें। फाइलेरिया उन्मूलन की सफलता के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। जिले को फाइलेरिया से मुक्त किया जा सके इसके लिए सभी अपनी भागीदारी दें। उक्त बातें सदर अस्पताल के सभागार में आयोजित फाइलेरिया उन्मुलन अभियान का उद्धघाटन कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी ने कही। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने दवा सेवन के लिए मौजूद लोगों के साथ शपथ ग्रहण भी किया। सिविल सर्जन ने अपील किया कि लोग हाथी पांव जैसे गंभीर रोग से बचाव के लिए दवा का सेवन अवश्य करें। दवा में अल्बेंडाजोल के अलावा डीईसी और आइवरमेक्टिन शामिल किया गया है। 10 अगस्त से फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत की गयी है। यह अभियान 25 अगस्त तक चलेगा। वीबीडी कंसल्टेंट अभिमन्यु कुमार ने कहा कि नाइट ब्लड सर्वे में एक प्रतिशत से अधिक लोगों में फाइलेरिया का प्रभाव देखा गया है इसे देखते हुए हाथीपांव से बचाव के लिए दवा सेवन कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर उनके साथ सिविल सर्जन डॉ. जगदीश प्रसाद, यक्ष्मा विभाग से डॉ. कुमार उत्तम, डीपीएम अनिल कुमार बारला, वीबीडी कंस्ल्टेंट अभिमन्यु कुमार, पीसीआई प्रतिनिधि अभिषेक कात्यायन, यूनिसेफ से डॉ. याशिका, फाइलेरिया विभाग से रंजीत मिश्रा, एफएलए प्रदीप कुमार तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।