सड़क दुर्घटना में युवक कि मौत, मुआवजे को लेकर घंटों रहा सड़क जाम

0
205

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/हंटरगंजः जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के डुमरी खुर्द गांव निवासी भुनेश्वर यादव के 24 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र यादव की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। जिससे आक्रोशित ग्रामीणो ंने बुधवार को डुमरी खुर्द के पास एनएच 22 को जाम कर दिया। पुलिस प्रशासन द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद अका्रेषित लोगों को समझाा बूझाा कर जाम हटवाया। मिली जानकारी के अनुसार एनएच 22 हंटरगंज डोभी मुख्य मार्ग स्थित नागर तेतरिया छेछी मंझार के समीप हाईवा के चपेट में आने से मंगलवार देर रात युवक की मौत हो गई। परिजनों का अरोप है कि युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी और पुलिस ने बिना बताए शव को उठाकर चतरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिससे आक्रोशित लोगों ने विरोध में हंटरगंज के डुमरी के पास एनएच 22 को दो घंटों तक जाम कर रखा। पुलिस इस्पेक्टर प्रमोद पांडेय एवं सीओ मिथिलेश कुमार के द्वारा उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिए जाने पर जाम हटाया गया। वहीं मृतक के परिजनों को चटनीया माईंस के हाईवा मालिक के द्वारा 50 हजार रुपये दाह संस्कार के लिए आर्थिक सहयोग दिया गया। जबकि 50 हजार रुपए क्रिया कर्म के लिए दिये जाने की बात कही। घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक युवक मंगलवार शाम अपना ससुराल नावाडीह पनारी जाने के लिए निकला था। इसी दौरान नागर के समीप हाईवा ने अपने चपेट में ले लिया। सड़क जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई थी। वहीं पुलिस पर हाईवा पर नियंत्रण रखने की मांग करने के साथ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिना लाइसेंस एवं बिना उप चालक के हाईवा चलाया जाता है। ओवरलोडिंग तो आम बात हो गई है। हाईवा पर पत्थर इतना लोड रहता है कि डला से भी 1 फीट ऊंचाई दिखाई पड़ता है। उबर खबर रोड में हाईवा हिचकोला मारने के बाद पत्थर भी गिरने का भय बना रहता है।