
सांकेतिक तस्वीर
वज्रपात से एक युवक की हुई मौत, तीन गंभीर रूप से घायलों का कराया जा रहा उपचार
टंडवा (चतरा) : थाना क्षेत्र के कुछ जगहों में रविवार देर शाम बारिश के साथ वज्रपात हुआ। इसके चपेट में आने से टंडवा निवासी 25 वर्षीय जितेन्द्र पासवान पिता महावीर पासवान की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने से पूर्व हीं हो गई। घटना की पुष्टि करते हुवे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुदीप कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल टंडवा निवासी 24 वर्षीय रोहित पासवान पिता राजू राही एवं 25 वर्षीय सोनू पासवान पिता ललित पासवान को तत्काल रेफर कर दिया गया। जबकि घायल कोयद के 17 वर्षीय गणेश साव पिता सुखदेव साव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हीं उपचार कराया गया है।