हंटरगंज(चतरा)। जिले के हंटरगंज-प्रतापुर मुख्य मार्ग स्थित बलुरी फुलवरिया बाजार टंड जंगल के पास बीते देर शाम अज्ञात लुटेरों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार पाण्डेयपुरा बैंक ऑफ़ इंडिया के सीएसपी संचालक रंजीत माथुर अपने मोटरसाइकिल से हंटरगंज मुख्य ब्रांच से पाण्डेयपुरा जा रहे थे, इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने पीछा कर मोटरसाइकिल का हैंडल पकड़ लिया, जिसमें वह नियंत्रण होकर पलट गया और अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखा कर 45 हजार रुपया लूट लिए। लूटने के बाद चारो अपराधी खराटी के रास्ते बिहार फरार हो गए। बताते चले की इस जंगल में अपराधियों द्वारा लगातार घटना को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं बीसी संचालक द्वारा हंटरगंज थाना में लूट से संबंधित आवेदन दिया गया है। पुलिस अपराधियों के धरपकड़ में लगी हुई। ज्ञात हो कि पिछले महीने भी एक व्यक्ति की बाइक एवं नकद लूट ली गई थी। दुसरी ओर लगातार लुट की घटना से आसपास के लोगों में भय बन गया है और मुख्यमार्ग खगड़वतार से अरुगेरुआ मोड़ के बीच लगातार हो रही लुट की घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।