गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मंझगांवा पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मझगावां तरी में बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक द्वारा शिविर लगाकर 63 छात्र-छात्राओं का खाता खोला गया। खाता एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मुकेश कुमार तथा विद्यालय प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार के नेतृत्व में खोला गया। प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार ने बताया कि विद्यालय छात्र-छात्राओं का बैंक खाता नंबर नहीं रहने से सरकारी कार्यों में दिक्कत हो रही थी। जिससे लेकर शिविर लगाकर खाता खोला गया। मौके पर कर्मी कपिल कुमार व अभिषेक कुमार समेत अन्य मौजूद थे।