गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय राजाटांड़ गांव निवासी डेगलाल दांगी ने अपने पिता राम टहल दांगी के द्वारा सौतेली मां के नाम से किए गए केवला के दाखिल खारिज नहीं करने को लेकर अंचल कार्यालय में बुधवार को आवेदन दिया। दिए गए आवेदन में दाखिल खारिज रोक लगाने की गुहार लगाई गई है। आवेदन में बताया गया है कि खाता नंबर 115 तथा प्लॉट नंबर 829, 1692, 1689, 3028, 3248 वगैरह से मिलाकर 21 डिजिमिल जमीन सौतेली मां सह वार्ड सदस्य प्रीति देवी के नाम से केवला किया गया है। यह जमीन खतियानी और मेरी दादी खेदनी मसोमात के नाम से है और अभी जिंदा है। इसके बावजूद भी मेरे पिता रामटहल दांगी ने सौतेली मां के नाम से केवला कर दिया है। जमीन संबंधी विवाद में कई बार गांव के गन्यमान्य लोगों ने पंचायत कर मौखिक बटवारा किया, परंतु लिखित बंटवारा नहीं किया गया। दाखिल खारिज रोकवाने को लेकर आवेदन में स्थानीय मुखिया निर्मला देवी ने भी अनुशंसा किया है।