प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड के परहियाडीह गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय रूपेश कुमार बिजली के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। रूपेश, विनोद यादव का पुत्र है, जो गांव के जल मीनार के समीप खेल रहा था, तभी पाइप में आए 11,000 वोल्ट के करंट ने उसे झुलसा दिया। घायल बच्चे को तत्काल ग्रामीणों की सहायता से प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। उसे अस्पताल पहुंचने में पूर्व मुखिया खेदु यादव, रंजीत यादव, निरंजन यादव, मंटू यादव एवं विजय यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। गांव के जल मीनार के बिल्कुल पास से 11,000 वोल्ट का हाई वोल्टेज बिजली तार गुजरा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह तार ढीला है और हवा चलने पर जल मीनार के पाइप से टकरा जाता है। रविवार को ऐसा ही हुआ और बालक रूपेश उस पाइप के संपर्क में आ गया, जिससे यह हादसा हुआ। गांव के लोगों और पूर्व मुखिया खेदु यादव ने बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि: जल मीनार पहले से मौजूद था, उसके पास से हाई वोल्टेज तार खींचना अनुचित था। अगर तार खींचना जरूरी भी था तो टाइट किया जाना चाहिए था। इन सब उपायों को न अपनाने के कारण यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने इस बिजली तार को तुरंत अन्यत्र शिफ्ट करने या इस पर कवर चढ़ा कर इसे सुरक्षित करने की मांग की है।