राजस्व शिविर में आए 10 आवेदन
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में अंचलाधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा तथा प्रमुख के नेतृत्व में जमीन संबंधी निपटारा हेतु राजस्व शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। शिविर में पंजी टू में सुधार तथा रसीद निर्गत करने को लेकर 10 आवेदन प्राप्त हुए। साथ ही एक जाती प्रमाण पत्र बनाने को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ। सीओ ने बताया कि शिविर में सभी प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कर जल्द निष्पादन किया जाएगा। शिविर में सीआई प्रमोद कुमार सिन्हा, राजस्व उपनिरीक्षक पप्पू कुमार यादव समेत ग्रामीण मौजूद थे।
35 वृद्धों के बीच पेंशन सर्टिफिकेट का हुआ वितरण
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर लगाकर 35 वृद्धा पेंशन लाभुकों का डिजिटल सर्टिफिकेट बुधवार को बनाया गया। इस दौरान कंप्यूटर ऑपरेटर अभिनदन कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित वृद्धा पेंशन लाभुकों का सत्यापन कर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाया जा रहा है। साथ ही सभी 36 वृद्धों के बीच डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट का वितरण किया गया।