टीएसपीसी के नाम पर लेवी मांगने वाला देशी कट्टा व गोली के साथ गिरफ्तार

NewsScale Digital
2 Min Read

चतरा। पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के नाम पर लेवी मांगने वाले अजय गंझू को देशी कट्टा व गोली के साथ गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी लावालौंग थाना क्षेत्र के सिलदाग पंचायत अंतर्गत कनवातरी गांव निवासी है अजय गंझू पिता चरकू गंझू। इसके पास से उपरोक्त हथियार के अलावे दो मोबाइल जब्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने बुधवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि जितने भी कंस्ट्रक्शन ठेकेदार हैं, उनसे लेवी वसूली की जा रही है। हजारीबाग जिले के चुरचू थाना क्षेत्र अंतर्गत बोदर गांव निवासी मुखिया सहदेव किस्कू से भी लेवी की मांग की गयी थी। इस संबंध में लावालौंग थाना कांड संख्या 49/25 के तहत मामला दर्ज किया गया। कांड के उद्भेदन को लेकर सिमरिया एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व छापामारी टीम का गठन किया गया और टीम ने छापामारी कर अजय गंझू को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। अजय पूर्व में टीएसपीसी के कबीर गंझू के दस्ते में चला था, उसी का लाभ उठा कर वर्तमान में मनमोहन के नाम से चतरा के अलावा हजारीबाग, रामगढ़ में काम करने वाले लोगों से लेवी की मांगा करता था। लेवी ऑनलाईन व नकद भी लेता था। एसपी ने आगे बताया कि उसके एकाउंट की जांच की जा रहा है। इस मामले में एक और अरोपी शामिल है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। छापेमारी में एसडीपीओ के साथ एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट पुरुषोत्तम लाल शर्मा, लावालौंग थाना प्रभारी रूपेश कुमार, एसआई सूर्यप्रताप सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *