पापा की परी बनी हत्यारन, ऐसे कटवा दी गर्दन…

0
782

प्रेम प्रसंग में देश भर में हत्याओं के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। इनमें कहीं प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार देती है, तो कहीं पत्नी की पति हत्या कर देता है। इसी बीच मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अपने प्रेमी से एक बेटी ने पिता की ही हत्या करा दी। इसके लिए दोनों योजना बनाई और बेटी ने पिता को नींद की गोलियां दी, उसके बाद सोने पर प्रेमी को बुलाकर घर से चली गई। वहीं प्रेमी ने कुल्हाड़ी से प्रेमिका के पिता की गर्दन काट ही दी।

प्रेम में बाधक बन रहे पिता की बेटी ने करा दी हत्या

मध्य प्रदेश के पन्ना जिला अंतर्गत धरमपुर थाना क्षेत्र के रमजुपुर में बीते आठ अप्रैल की रात रामकेश यादव की हत्या कर दी गई। सुबह खून से लतपथ हालत में चारपाई पर रामकेश का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच जांच प्रारंभ की तो शुरुआती जांच में पता चला की धारदार हथियार से सोते समय रामकेश की गर्दन पर वार कर मौत के घाट उतारा गया था। एसपी सांई कृष्ण एस. थोटा घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया। टीम ने रामकेश के हत्या की जांच शुरू की, तो पता चला की मृतक रामकेश की बेटी का प्रेम प्रसंग पंचमपुर राजू डुमार पिता आनंदी डुमार 35 वर्ष से था। पुलिस को मामले में राजू की भूमिका संदिग्ध नजर आने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने चौंकाने वाला खुलासे किये। राजू ने पुलिस को बताया कि रामकेश दोनों के प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था, जिसके कारण दोनो ने योजना बनाकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी राजू क्षरा जुर्म कबूलने के बाद रामबाई यादव 30 वर्ष पिता रामकेश यादव को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनो आरोपियों को न्यायलय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया।