करमा बीट जंगल में लगी भीषण आग, कडी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

0
168

 

मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र के करमा बीट ढोढी मंधैनिया जंगल में बुधवार को शरारती तत्वों द्वारा आग लगा दी गई। जिससे जंगल में आग विकराल रुप धारण कर लिया। जंगल से आग गांव की तरफ बढते देख ग्रामीणो ने वन विभाग को आग लगने की सूचना दी। सूचना पाकर रेंजर जगरनाथ प्रसाद दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच आग बुझाने में ग्रामीणो के साथ जुटे। मिली जानकारी के अनुसार शरारती तत्वों द्वारा पहले करमा पंचायत के ढोढी जंगल में आग लगाई गई थी, आग पर वन विभाग के कर्मियों ने जबतक काबू पाया तबतक शरारती तत्वों द्वारा मंझगावां पंचायत के मंधैनिया जंगल में आग दी गई। आग इतनी तेजी से फैलने लगी कि वन विभाग के कर्मियों के साथ ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पडी। लगभग दस घंटे कडी मशक्कत के बाद जंगल में लगाई गई आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में कई ग्रामीण के साथ वन विभाग के कर्मी आग के चपेट में आने से जख्मी हुए। रेंजर सुबह से घटना स्थल पर कर्मियों के साथ कैंप किए हुए थे, ताकि दुबारा आग न लगे। आग लगने का पता नहीं चल पाया है पर अशंका जताई जा रही है कि इस तरह कि घृणित कार्य नशेड़ियों का हो सकता है। इस विषय पर रेंजर श्री प्रसाद ने कहा कि शरारती तत्वों द्वारा जंगल में आग लगाने से छोटे छोटे पौधे नष्ट होने के साथ कई जिव जंतुओं को नुकसान पहुंचा है।इस घटना की जांच उच्च स्तरीय कमिटी द्वारा कराई जाएगी। पहचान होते ही वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि शरारती तत्वों के पहचान बताने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा और पुरस्कृत भी किया जाएगा।