लोहरदगा। सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षक दिवस पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई । मुख्य वक्ता के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे ने कहा की डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान विद्वान एवं दार्शनिक थे। इस अवसर पर विद्यालय की बहन कक्षा 4 की शिवानी सिंह एवं कक्षा 5 की बहन रिमझिम कुमारी ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर अपना अपना विचार प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य महेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा की हमें महापुरुषों के आदर्श को जीवन में उतारना चाहिए। इस अवसर पर सुनीता दीदी के द्वारा भी डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान उन्होंने संसार को एक रंग मंच बताया और हम सभी मनुष्यों को इस रंग मंच पर अपना-अपना अभिनय प्रस्तुत करने वाला बताया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य अशोक प्रसाद साहू ,जगदीश पांडे, त्रिलोचन साहू,लक्ष्मी बहन, दीपिका बहन एवं पूजा बहन की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार सिंह के द्वारा किया गया।