शैक्षणिक संस्थानों में हर्षाेल्लास पूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस

0
91

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में गुरुवार को शिक्षक दिवस हर्षाेल्लास पूर्वक मनाया गया। इस दौरान 5 सितंबर 1888 को जन्मे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर उन्हें माल्यार्पण किया गया। वहीं प्रखंड क्षेत्र के कई शैक्षणिक संस्थानों में केक भी काट कर लोगों ने शिक्षक दिवस मनाया। गुरुगोष्ठि के दौरान उनके जीवनी व आदर्शों का स्मरण कर आत्मसात करने की प्रतिबद्धता दुहराई गई। उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेरनदाग के विद्यार्थियों ने मनमोहन गुरुवंदन गान प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया। प्रधानाध्यापक विकास पांडेय ने कहा कि शिक्षा व शिक्षकों के प्रति अटूट श्रद्धा हमारे जीवन में नैतिक मूल्यों का सृजन करती है। इस मौके पर शिक्षक अनिल कुमार, राजेश कुमार,वीणा देवी, पूनम कुमारी,आशिष कुमार व धर्मनाथ महतो समेत अन्य मौजूद थे।