टीएसपीसी के चार उग्रवादियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 पिस्टल, 23 जिंदा गोली, 8 प्रयुक्त मोबाईल, डायरी एवं नक्सली पर्चा बरामद

0
323

न्यूज स्केल डेस्क
रांची/चतरा। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को झारखंड एटीएस एवं अन्य सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बड़ी घटना को अंजाम देने में लगे प्रतिबंधीत टीएसपीसी के चार उग्रवादियों को जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र से पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। एसपी के निर्देशानुसार एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में तकनिकी शाखा, झारखंड एटीएस के साथ टंडवा व पिपपरवार थाने की पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से पिपरवार थाना क्षेत्र के बन्हे जंगल में घेराबंदी करते हुए सघन सर्च अभियान चलाया। छापामारी टीम ने खदेड कर टीपीसी संगठन के चार सदस्यों को पकड़ा एवं अन्य सदस्य जंगल एवं अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहे। पकडे गये उग्रवादियों के पास से पुलिस ने 2 पिस्टल, 23 जिंदा गोली, 8 प्रयुक्त मोबाईल, तकनिकी उपक्रम, डायरी एवं नक्सली पर्चा बरामद किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने पत्रकारों को बताया गया कि विगत कई माह से अभिषेक एवं ऋषिकेश के नाम से टीपीसी संगठन के सदस्यों द्वारा च टंडवा-पिपरवार क्षेत्र के अलावा हजारीबाग के केरेडारी एवं बडकागांव, लातेहार के बालूमाथ, चंदवा एवं बारियातु, तथा रांची के खलारी एवं बुडमू आदि थाना क्षेत्रों में प्रभावी रूप से सक्रीय रहते हुए ठेकेदारी, ट्रांसपोर्ट एवं कोल व्यवसायियों को फोन से डरा धमका कर लेवी के रूप में मोटी रकम की वसुली करते थे। गिरफ्तार उग्रवादियों में अमन लकडा उर्फ बौना पिता ऐतवा उरांव, ग्राम बोटका थाना केरेडारी जिला हजारीबाग, सुमित टाना भगत पिता राजकुमार टाना भगत, ग्राम कल्याणपुर थाना पिपरवार जिला चतरा, शंकर उरांव पिता ऐतवा उरांव ग्राम छोटकी गोरांग गेतलसुद थाना अनगडा जिला रांची व आर्यन कुमार भोगता पिता स्व. जेठु भोगता ग्राम हेठ नगडू, थाना सिकिदिरी जिला रांची के रहने वाले हैं। छापामारी टीम में मुख्य रूप से एसडीपीओ के साथ लव कुमार पुलिस निरीक्षक झारखंड एटीएस, अनिल उरांव पुनि सह थाना प्रभारी टंडवा, प्रशांत कुमार मिश्रा थाना प्रभारी पिपरवार, अभिमन्यु कुमार पुअनि पिपरवार, सुनिल कुमार सिंह पुअनि टंडवा सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।