यहाँ बार बार पहुच रहा हाथियों का झुंड, फसलों को कर रहा बर्बाद, वन विभाग नही कर रहा कोई कार्रवाई

0
107

भंडरा में फिर से पहुँचा हाथियों का झुंड , फसलों को रौंदा, दहशत मे ग्रामीण 

कुलदीप
भंडरा । हाथियों का एक झुंड रविवार रात को अचानक कैरो प्रखंड की सीमावर्ती बंडा गांव पहुंच गया. हाथियों के विचरण तथा चिंघाड़ने की आवाज सुनकर ग्रामीण अपनें घरों से निकलकर सड़क पर आ गये. इसके बाद हाथियों को गांव से खदेड़ दिया गया, लेकिन हाथियों के झुंड ने भंडरा प्रखंड के कसपुर गांव होते हुए सेमरा के बाद तिलसीरी गांव के समीप सोमवार दिन भर डेरा जमाये रखा. इस दौरान हाथियों के झुण्ड ने नवडीहा के जुगल भगत , कसपुर गांव के रामु लोहरा, एतवा उरांव, संतोष उरांव, अनिल उरांव सहित आधा दर्जन किसानों के धान फसलों को रौंद दिया है. बताया जाता है कि बीस हाथियों का झुंड अचानक रविवार देर शाम लगभग आठ बजे कैरो के नौरौली गांव होते भंडरा के बंडा गांव पंहुचा जिसके बाद ग्रामीणों ने हाथियों को खदेड दिया. हाथियों के झुंड में  चार बच्चे व एक हथिनी सहित कुल बीस हाथी बताया जा रहा है. हाथियों के झुंड के गांव के समीप आने की सूचना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण सड़कों पर उतर आये. हाथियों को खदेड़ने के लिए मशाल जलाया गया. मशाल देख हाथियों का झुंड गांव से निकलकर खेतों की तरफ चला गया तथा किसानों  के खेत में लगी फसलों को रौंद दिया. हाथियों के झुंड ने खेतों में लगी कुछ फसल को खाने के बाद तिलसीरी पतरा मे सोमवार दिन पर जमे रहे.कर गये. हाथियों के झुंड को पतरा में प्रवेश करने के बावजूद ग्रामीण सड़को पर डटे रहे.सेमरा कसपुर, तिलसीरी अमदारी पलमी आदि गांवों के ग्रामीण रातजगा करने को विवश हैं. बताया जाता है कि पिछले  माह भी हाथियों ने जमगई, गडरपो भीठा पंचायत मे जम कर उत्पात मचाया था. जिससे ग्रामीण परेशान थे तो रविवार को बीस हाथियों के झुंड को गांव आने से ग्रामीण दहशत में हैं. वन विभाग हाथियों के झुंड के विचरण की निगरानी कर रहा है. पर वन विभाग हाथियों के झुण्ड को जंगल की और खडेदने की दिशा मे ठोस पहल नहीं कर रही है जिससे ग्रामीणों मे वन विभाग के प्रति आक्रोश व्यप्त है. हाथियों का झुण्ड कैरो कुडू भंडरा क्षेत्र मे ही धूम रही है और ग्रामीणों के फसल व घरों को नष्ट कर रही है.