जेएसएलपीएस के वार्षिक कार्य योजना को लेकर चार दिवसीय प्रशिक्षण & कानूनी जागरूकता शिवर का हुआ आयोजन

0
7

जेएसएलपीएस के वार्षिक कार्य योजना को लेकर चार दिवसीय प्रशिक्षण

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत छः घरवा में जेएसएलपीएस द्वारा संचालित सीएलएफ ऑफिस में बुधवार से चार दिवसीय वार्षिक कार्य योजना को लेकर महिलाओं का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जहां लगभग 30 महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं। प्रशिक्षण दिलवा रहे पूनम कुमारी एवं प्रिया कुमारी ने बताई की इस प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को गांव में जुड़ी महिलाओं को स्वच्छ रहने के लिए विशेष ध्यान देना बताना है। शिविर में विशेष रुप से स्वच्छ भारत के तहत स्वच्छ गांव बनाने के साथ महिलाओं को सशक्त बन्ने को लेकर योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारियां दी जा रही है। प्रशिक्षण में प्रतिमा देवी, जय देवी, गीता देवी, प्रीति देवी, शीला कुमारी, कमली देवी, रिंकू कुमारी, प्रियंका कुमारी, सरोज कुमारी, आशा देवी, कुसुम कुमारी आदि शामिल थीं।

कानूनी जागरूकता शिवर का हुआ आयोजन

कुंदा(चतरा)। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार कुंदा थाना में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। शिविर में लोगों को विधिक से जुडी जानकारी प्रदान की गईं। अधिकार मित्र अजीत कुमार ने कहा कि लोग छोटे-मोटे मामूली विवाद को लेकर कोर्ट कचहरी के उलझन में नहीं पड़ें। उन्होंने कहा कि ऐसे छोटे-छोटे मामलों को लेकर मध्यस्था कोर्ट हमेशा लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहता है, जहां दोनों पक्षों की जीत होती है। इसलिए छोटे-मोटे मामूली विवाद में आपसी सुलह समझौता करना ही आप सबों के हित में होगा। जहां दोनों पक्षों को लाभ होता है और मामले का उचित समाधान भी प्राप्त होता है।