भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच के दोबारा जिलाध्यक्ष बने शकील अख्तर 

0
47

भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच के दोबारा जिलाध्यक्ष बने शकील अख्तर

लोहरदगा। शहर के होटल केतकी पैलेस में मंगलवार क़ो भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच की बैठक हुई। जिसमें मंच की पुरानी जिला कमिटी को भंग कर नए जिला कमिटी का विस्तार किया गया। सर्वसम्मति से पूर्व जिलाध्यक्ष शकील अख्तर को पुनः मंच के नये जिलाध्यक्ष चुना गया। वहीं प्रदीप राणा को जिला संरक्षक, एजाज अखतर, नन्दु महली,उपेन्द्र यादव,रंजीत कुमार गिरी, को उपाध्यक्ष, कार्यकारणी सदस्य – नीरज चोपरा,नारायण यादव,को बनाया गया, जिला -सह-सचिव – कयूम अंसारी,जिला सचिव, संजय विश्वकर्मा को बनाया गया। बैठक में मंच के नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं सदस्यों को फूल माला पहनकर स्वागत किया गया। मौके पर केन्द्रीय अध्यक्ष रविकांत पासवान ने लोहरदगा जिले में मंच को मजबूत करने तथा जनमुद्दों पर संघर्ष करने की बात कही । सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 को जन जन तक पहुंचाने तथा इसका प्रयोग करने पर बल दिया गया। वही केंद्रीय महासचिव आनंद किशोर पांडेय ने सूचना अधिकार रक्षा मंच के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि लगभग 5 वर्षों से झारखंड राज्य सूचना आयोग में रिक्त पड़े मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति को राज्य सरकार के द्वारा जानबूझकर लटकाकर रखा गया है। जिसके लिए अब आंदोलन किया जाएगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष शकील अख्तर ने कहा कि जिले में सूचना का अधिकार अधिनियम को मजबूती प्रदान किया जाएगा। भ्रष्टाचारियों को जेल भिजवाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। घुस लेने वाले पदाधिकारी को घुसा दिया जाएगा।