वेतन भुगतान में विलंब को लेकर झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की डीएससी से भेंट

0
7

चतरा। झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ चतरा जिलाध्यक्ष प्रकाश हर्षवर्धन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलकर प्रतापपुर एवं कुंदा एवं हंटरगंज प्रखंड के वेतन भुगतान में विलंब के संबंध में अवगत कराया। जिला शिक्षा अधीक्षक ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के योगदान के उपरान्त वेतन भुगतान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा की प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चतरा जिले में अपना योगदान कर लेंगे और उनके योगदान करने से दो दिनों के अंदर में सभी प्रखंडों में जहां वेतन लंबित है उनका भुगतान कर दिया जाएगा। झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ की तरफ से हंटरगंज प्रखंड में दो माह से वेतन लंबित होने एवं प्रतापपुर और कुंदा प्रखंड के डीडीओ के पद पर तकनीकी रूप से अभी भी जिला शिक्षा अधीक्षक के होने के बावजूद वेतन में विलम्ब पर गहरी आपत्ति दर्ज की गई। जिला शिक्षा अधीक्षक महोदय ने यथाशीघ्र सकारात्मक रूप से सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। उन्होने यह भी कहा कि यदि एक दो दिनों में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी योगदान नही करते हैं, तो मै स्टेट से पत्राचार कर इसका समाधान करने का प्रयास करूंगा। झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ ने एक दो दिनों में समाधान नही होने पर उपायुक्त से मिलने का निर्णय लिया है। प्रतिनिधिमंडल में झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ महासचिव नीरज कुमार सिंह, सतीशचंद्र सिंह, कार्तिक चौबे, प्रतापपुर प्रखंड अध्यक्ष मंजर हसन, हंटरगंज प्रखंड के शिक्षक मंजीत कुमार आदि शामिल थे।