कैरो / लोहरदगा :सोमवार को कैरो मुख्यालय स्थित शिव मंदिर मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा अर्चना हुई। स्थानीय समिति के द्वारा 12 घन्टे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। मौके पर पुरोहित कौशल कान्त त्रिपाठी के द्वारा मंदिर मे विधि-विधान पुर्वक भगवान विष्णु की पुजा अर्चना के बाद स्थानीय समिति के द्वारा हरे राम हरे राम,हरे कृष्ण हरे कृष्ण का 12 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। उक्त कीर्तन का आयोजन 26 अगस्त सोमवार को 12 बजे दिन से शुरु होकर 12 बजे मध्य रात्रि प्रभू श्री कृष्ण जी के जन्म के उपरांत समाप्त होगी। मौके पर कैरो श्री श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर के अखन्ड कीर्तन मे गंगा साहू,वसंत साहु,मोती कुमार,कृष्णा साहू,सुरज मोहन साहू,रामपवित्र सोनी,ओम साहू,सुजीत प्रसाद,शंकर साहू,बालेश्वर साहू,राजेन्द्र सोनी इत्यादि अनेको लोग उपस्थित थे।