यहाँ लकड़ी माफियाओ ने किया वन कर्मियों को कुचलने का प्रयास, वन विभाग की गाड़ी को टक्कर मार हुए फरार

0
79

 

लोहरदगा। लोहरदगा में लकड़ी माफियाओं का दुस्साहस बढ़ गया है। अब लकड़ी माफिया इतने बेखौफ हो गए हैं कि वन कर्मियों को भी कुचलने में लग गए हैं। इन्हें जो रोकने जाएगा उसे कुचलकर भाग जाएंगे। ऐसा ही वाक्या दो दिन पहले बगड़ू थाना क्षेत्र में घटी है। जहाँ गुप्त सूचना पर रात्रि में छापेमारी में गई वन विभाग के कर्मियों पर वन माफियाओं ने हमला कर दिया। अपराधियों ने छापेमारी पर निकली वन विभाग के कर्मियों को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की। जिसमे वन कर्मी बाल-बाल बचे। इस क्रम में अवैध लकड़ी लदे पिकअप ने टक्कर मारकर वन विभाग की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया है। यह घटना लोहरदगा के हिसरी-पतरातू पथ की है। जहाँ छापेमारी टीम में शामिल फॉरेस्टर महावीर उरांव, प्रदीप साहू, पंकज सिंह, अनूप शाहदेव, नवीन चौहान, रमेश भगत, राजेंद्र उरांव और होमगार्ड के जवान इस घटना में बाल-बाल बच गए। वनकर्मी ने इस घटना से पुलिस को भी अवगत कराया है। वनकर्मियों ने बताया कि वे गुप्त सूचना पर रात को छापेमारी पर निकले थे। वन विभाग की टीम को सड़क पर तेज रफ्तार से आता है सखुआ के बोटे से लदा हुआ पिकअप नजर आया। इसका पीछा किया तो लकड़ी माफिया ने दुस्साहस का परिचय दिखाते हुए वन विभाग की गाड़ी में टक्कर मारते हुए सामने गाड़ी को रोकने के लिए खड़े वन कर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। गाड़ी को तेज रफ्तार में भगाया और जो वनकर्मी रोकने का इशारा दे रहे थे। उन्हें ही कुचलने का प्रयास किया। समय रहते वनकर्मियों ने रास्ता से नीचे उतर गए अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी। लकड़ी माफियाओं के इस दुस्साहस से वनकर्मी डरे सहमे है। इधर बगडू थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने बताया कि वन कर्मियों द्वारा इस मामले में छह के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है। अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि इस क्षेत्र में लकड़ी माफिया सक्रिय रूप से लकड़ी की तस्करी कर रहे हैं।  वही वन विभाग की टीम भी नियमित रूप से उनके खिलाफ अभियान चला रही है । पहले लकड़ी माफिया वन विभाग को देखकर भाग जाते थे लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि लकड़ी माफिया ने वन विभाग की छापेमारी टीम पर हमला किया हो और उन्हें गाड़ी से कुचलने की कोशिश किया हो। बहरहाल इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर वन कर्मियों को भरोसा है।