हिंडालको सीएसआर के माध्यम से बीमरला में ग्रामीण खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल का वितरण

0
83
लोहरदगा:
हिंडालको सीएसआर के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभा को निखारने हेतु खनन क्षेत्र के आसपास गांव के खिलाड़ियों एवं फुटबॉल क्लब के सदस्यों के बीच फुटबॉल का वितरण किया जा रहा है।
आज इसी कार्यक्रम के तहत बिमरला खनन क्षेत्र अंतर्गत घुंघरू पाठ, घोड़ा पत्थर, कुंदो, बरांगपाठ, घाघरा पाठ, देमाडीह, चापकोना एवं जिलिंग सिरा आदि ग्रामों के खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल का वितरण किया गया। इस मौके पर सहायक महाप्रबंधक (खान) किरण शंकर सिंह ने फुटबॉल वितरण करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से हम अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। आप फुटबॉल खेल के जरिए खेल के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपना करियर भी संवार सकते हैं। इसके लिए आपको अनुशासित तरीके से खेलना होगा। साथ ही साथ क्षेत्र में खेल की भावना भी बढ़ेगी। मौके पर सहायक प्रबंधक चंद्रकांत दुबे ने भी खिलाड़ियों को अपने संबोधन के जरिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सीएसआर विभाग के अभय भारती ने सबों को फुटबॉल वितरण करते हुए शुभकामनाएं दी। मौके पर सुजीत कुमार झा, कृष्णा शर्मा, नागेंद्र सिंह, पुलिस अधिकारी प्रमोद पांडे, ग्रामीण रामचंद्र उराव, राजकुमार उरांव, अरुण यादव, सुशील असुर, मंगलेश्वर असुर, लिटु असुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।