अपराध की घटनाओं में अंकुश लगाने में नाकाम है राज्य सरकार : बिंदेश्वर उरांव

0
90
अपराध की घटनाओं में अंकुश लगाने में नाकाम है राज्य सरकार : बिंदेश्वर
लोहरदगा।

राज्य सरकार अपराध की घटनाओं में अंकुश लगाने में नाकाम है। राज्य में जब से जेएमएम-कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है। राज्य में कानून व्यवस्था का धज्जियां उड़ रहा है। सरेआम अपराधी सड़क पर घूम रहे है। व्यवसाई को अपना गोली का निशाना बना रहे है। रांची राजधानी में दिन दहाड़े अपराधी स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर को गोली मारकर हत्या कर देते है। कानून के रखवाले वकील को अपराधी चाकू से गोथकर हत्या कर रहे है, चांदनी चौक जैसे भीड़ भाड़ वाले जगह में चंदवे निवासी पर हत्या का असफल प्रयास ।  पाकुड़ जिला के के के एम आदिवासियों पर पुलिस बल द्वारा अंधाधुंध प्रहार कर घायल करना । निरंकुश सरकार का एक न बयान आना न उचित कार्रवाई करना । उक्त बातें रविवार को भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वर उरांव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राज्य सरकार के नाकामी की निंदा की है। उन्होंने कहा की विगत एक सप्ताह में एक नहीं कई लोगों को अपराधियों ने अपना गोली का निशाना बनाया है। जिसमें रांची के एक वकील, वार्ड पार्षद की हत्या भी सरेआम गोली मारकर की गई है। जिसमें वार्ड पार्षद की मौत इलाज के दौरान हो गई। इसके अलावे पाकुड़ में बढ़ते बांग्लादेशी के दबिश से पिछले दिनों 40 सरना सनातन परिवार गांव छोड़ पलायन कर गए। इसके बावजूद राज्य सरकार चुप्पी साधे हुए है। जेएमएम-कांग्रेस सरकार सिर्फ अपने आप को आदिवासी हितैसी की दुहाई देती है, परंतु पाकुड़ में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के बाद भी चुप्पी साधे हुए है। इसके अलावे दुष्कर्म की घटनाओं में भी लगातार ग्राफ बढ़ रहा है। आगमी विधानसभा चुनाव में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।