यहाँ मनाया गया जड़ी बूटी दिवस, बांटा गया औषधीय पौधे

0
72
लोहरदगा:
जड़ी बूटी दिवस पर लोहरदगा में संगोष्ठी के साथ-साथ वृक्षारोपण एवं औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में शिवशंकर सिंह ने कहा कि आज आयुर्वेद शिरोमणि  आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिन पर जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
 कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के राज्य कार्यकारिणी सदस्य जिला संरक्षक शिव शंकर सिंह, रामकुमार वर्मा, जनार्दन पांडेय, विनोद कुमार साहू, कृष्णा राम,  सुदामा सिंह, अरविंद कुमार, विनय कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, मुरारी कुमार सिंह, रघुनंदन शर्मा मुख्य रूप से शामिल हुए.
 सभी ने एकमत होकर औषधीय पौधों का संरक्षण एवं इनका पौधारोपण करने की पहल पर सहमति जताई.
पतंजलि योग समिति के अभय  भारती ने औषधीय पौधों का बढ़ चढ़कर प्रयोग लाने एवं लोगों तक जन-जन तक इसका प्रचार प्रसार करने की अपील सभी लोगों से की। सामूहिक रूप से औषधीय पौधे जिनमे नीम, मीठा नीम, गिलोय, भूमि आवला आदि का शिव मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया.