
कैरो / लोहरदगा : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। हाथियों के झुंड प्रखंड क्षेत्र के गजनी पंचायत के महुवरी गांव पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने बुधलाल उरांव, और घरमा उरांव के घर के दीवार व बसंत उराँव का दुकान का शटर को तोड़कर घर में रखे धान चावल व गेंहू को खा पीकर चट कर दिए। वहीं चाल्हो निवासी सईद अंसारी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है हाथियों ने इनके खेत में लगे फूलगोभी को रौंद कर बर्बाद कर दिया। वहीं किसान सईद अंसारी का कहना है कि ऋण लेकर खेती किये थे।अब हाथियों के द्वारा खेत मे लगे फूलगोभी को रौंद कर पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया।