
*जे एम एम ने कोयल नदी स्थित हरमू केंद्रीय मुक्ति धाम रोड बनाने का किया पहल*
लोहरदगा : झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष मोजम्मिल अहमद ने डीसी डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण को ज्ञापन देते हुए कहा की केंद्रीय मुक्ति धाम जाने वाली रास्ता बहुत ही दयनीय और ख़राब है जिसमे सनातन धर्म के लोग मृत्यु पश्चात शव दाह संस्कार हेतु जाते है जिससे जाने में बहुत कठनाईयों का सामना करना पड़ता है, जिला जे एम एम अध्यक्ष मुजम्मिल अहमद को जानकारी होने पर तुरंत उपायुक्त लोहरदगा डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण को ज्ञापन देते हुए दूरभाष से वार्ता कर अविलम्ब मुक्ति धाम रास्ता निर्माण हेतु पहल करने का आग्रह किया । जिस पर डीसी ने अविलम्ब रास्ता बनाने का आश्वासन दिया गया है | जे एम एम जिला अध्यक्ष मुजम्मिल अहमद हमेशा सभी समाज के समस्यावाओं पर त्वरित करवाई कर समस्या का निष्पादन करने का सराहनीय प्रयास करते रहते है |