
आपके द्वार कार्यक्रम में ’बच्चों का अन्नप्राशन व गर्भवती महिलाओं की हुई गोदभराई रस्म, अबुआ आवास के लिए आवेदनों का लगा अंबार
प्रतापपुर (चतरा)। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रतापपुर प्रखंड के योगियारा व सिजुआ पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे। जोगियारा पंचायत में बाबा कुटी आश्रम के निकट आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिप सदस्य प्रतापपुर भाग एक रविता देवी, बीडीओ अजय कुमार दास, अंचल अधिकारी नित्यानंद दास, मुखिया आशीष भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं पिता काटकर किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाये गये स्लॉट में छह माह के बच्चों का अन्नप्राशन व गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म पुरी की गई। अबुआ आवास के स्टॉल पर आवेदन जमा करने के लिए लोगों में होड़ मची हुई थी। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल-स्वच्छता, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, राजस्व, मनरेगा, जेएसएलपीएस समेत अन्य विभागों के लगे स्टाल के माध्यम से जन समस्याओं का समाधान किया गया।