
झारखण्ड/गुमला -जिला पेंशनर समाज की मासिक बैठक समाज के जिलाध्यक्ष तेजपाल राम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 01.01.2026 से लागू होने जा रहे अष्टम वेतन की सिफारिश में जनवरी 2026 के पूर्व सेवानिवृत्त कर्मियों का आच्छादन नहीं होने के संकेत से पेंशनरों में रोष देखा गया। सदस्यों ने केन्द्र सरकार से इस विसंगति को दूर करते हुए सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इसका अनुपातिक एवं जायज लाभ देने की मांग रखी। उपाध्यक्ष महेश प्रसाद गुप्ता के द्वारा कहा गया कि सरकार के इस दृष्टिकोण से पेंशनरों में नाराजगी व्याप्त है और इसमें सुधार कर सभी पेंशनरों को इसका समेकित लाभ नहीं दिये जाने की स्थिति में राष्ट्रव्यापी आन्दोलन की रुपरेखा तय की जायेगी। बैठक में नगर परिषद के चार सेवानिवृत्त कर्मियों एवं एक पारिवारिक पेंशनभोगी द्वारा आवेदन दे कर उन्हें विगत सात माह से नप प्रशासन द्वारा पेंशन का भुगतान नहीं किये जाने की जानकारी देते हुए भुगतान कराने की गुहार लगाई गयी। इस बाबत सचिव महावीर प्रसाद मिश्र के द्वारा कहा गया कि किसी भी सेवानिवृत्त कर्मी के पेंशन की राशि अवरूद्ध करना एक गंभीर मसला है। समाज का एक शिष्टमंडल शीघ्र नगर परिषद के प्रशासक से मिलकर पेंशन भुगतान करने की दिशा में त्वरित कार्रवाई करने की मांग करेगा। बैठक में पेंशनर समाज के आर्थिक संरचना पर भी विचार किया गया एवं सदस्यों से सहयोग की राशि ससमय जमा करने का आग्रह किया गया। आज की बैठक में सिसई प्रखंड से एक तथा गुमला से सात नये पेंशनधारकों के द्वारा जिला पेंशनर समाज की सदस्यता ग्रहण किया गया। उपस्थित सदस्यों के द्वारा सभी नये सदस्यों का स्वागत किया गया। बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के कायराना हमले की भर्त्सना करते हुए भारतीय सैनिकों के ऑपरेशन सिंदूर की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। अंत में समाज के वरिष्ठ सदस्य हीरालाल सिंह की असामयिक मृत्यु पर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया।
बैठक में डोमन राम मोची, चन्द्र नाथ प्रसाद,रंथू साहू, सदाशिव नन्द, कालिदास उरांव, जगतपाल भगत,रीक्षपाल राम, पाण्डो देवी, बिमला देवी, जितिया उरांव, रामचंद्र साहु, तेरेसा बखला, नंदलाल उरांव, कोरोलिना एक्का, मेलानी एक्का, आन्ददित कुजूर, मेझरेन मिंज, अगस्तुस एक्का, महिन्द्र बेक, बंधन उरांव, तारामणि एक्का, सोहन मिंज, लीलावती देवी, रामानंदन राम, वृन्दावन मिश्र, प्रताप सिंह तिग्गा, विश्वनाथ साहु, एस.पी. केरकेट्टा, घनश्याम चौरसिया, परमानंद भीमकूल,सबीना मिंज,बिपैत देवी तथा प्रवक्ता द्वारिका मिश्र “सुमन” आदि उपस्थित थे।