
झारखण्ड/गुमला -मदर्स डे के अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस अवसर पर माँ की महत्ता बताते हुए प्रधानाचार्य डॉ रमाकांत साहु ने कहा कि मातृशक्ति विश्व कि लगभग आधी आबादी है. वे सेवा, शक्ति, संस्कार, संगठन, करुणा, प्रेम, माधुर्य, जीवन, ज्ञान, निर्माण और ईश्वरीय न्याय की प्रतीक हैं. माँ के रिश्ते के साथ सामाजिक संरचना है जहां पारिवारिक अस्तित्व से मानव सभ्यता जीवंत है। आप ही दुर्गा, काली, सरस्वती, जननी महामाया है. सीसीए इंचार्ज श्रीमती संजुक्ता खटुआ ने कहा कि इस अवसर पर कक्षा षष्ठ से अष्टमी एवं नवम से द्वादश के लिए कार्ड मेकिंग एवं कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई. कविता पाठ में कक्षा षष्ठ से अष्टम ग्रुप में वंशिका प्रिया ने प्रथम, अद्वैता आहना मैती एवं आराध्या ने द्वितीय तथा शांभवी शीतल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा नवम् से द्वादश ग्रुप में ताशा झा ने प्रथम, सुहानी प्रीत एवं पल्लवी कुमारी ने द्वितीय तथा लक्ष्मी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. निर्णायक की भूमिका मिथलेश कुमार दुबे, पार्थ प्रतिम मैती एवं प्रिया कुमारी ने निभाई.