गरीब व असहायों के बीच थानेदार ने किया कंबल का वितरण

0
78

गरीब व असहायों के बीच थानेदार ने किया कंबल का वितरण

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत उमाढांकि में गरीब असहाय व बुजुर्गों के बीच थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने शनिवार को कम्बल का वितरण किया। साथ ही स्कूली बच्चों के बीच पढाई के लिए पेंसिल, कॉपी, चॉकलेट सहित अन्य सामग्री का वितरण किया। इस दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि पब्लिक पुलिसिंग के तहत गरीब असहाय व बुजुर्ग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बल दिया गया। साथ ही बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की है। मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक रामदेव वर्मा सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।