सीओ एवं थाना प्रभारी ने अवैध बालू लदे ट्रेक्टर को किया जब्त
पत्थलगड़ा(चतरा): पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत जहेरा गांव से अंचलाधिकारी मोनी कुमारी एवं थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने अवैध बालू लोड एक ट्रेक्टर को जब्त किया। उपरोक्त कार्रवाई उपायुक्त अबु इमरान द्वारा अवैध बालू खनन व भंडारण को लेकर जिला खनन टास्क फोर्स के बैठक में दिए निर्देशानुसार के आलोक में प्रभारी सीओ एवं थाना प्रभारी के संयुक्त नेतृत्व में बालू घाटों के निरक्षण के दौरान की गई। इस दौरान बालू माफिया पुलिस को देखकर ट्रेक्टर छोड़ भागने में सफल रहा। वही सीओ ने कहा कि प्रखंड में अवैध बालू खनन में जुटे बालू तस्करों के विरुद्ध स्थानीय प्रशासन की सख्त नजर है। जब्ती मामले में सीओ के लिखित पत्र के आलोक में अज्ञात मालिक के विरुद्ध अवैध उत्खनन व परिवहन का मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।