कृषि विभाग द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की दी गई जानकारी
कुंदा(चतरा)। बुधवार को कुंदा प्रखंड सभा कक्ष में आत्मा सहायता अनुदान के तहत जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षक राजेश कुमार सिंह ने कृषि विभाग से संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने के साथ ही तकनीकी रूप से बीज उपचार, मिट्टी जांच, प्राकृतिक खेती करने के तरीके को अपनाकर कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। मौके पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में एटीएम सुधीर कुमार, कृषक मित्र, दिलीप यादव, मनोज यादव,कृष्णा यादव, अनुज साहु,सुरेश यादव,प्रेम यादव, रूपेश यादव, यसपाल यादव, रामकुमार यादव, निर्मल गंझू, बीजय भोक्ता, संतोष भोक्ता महेश गंझू, जेएसएलपीएस महिला कृषक समेत अन्य लोग उपस्थित थे।