ग्रामीणों ने पीडीएस के अनाज लदे पिकअप वाहन को किया जब्त, पुलिस को सौंपा, गांव की डीलर मंजू देवी दुकान में ताला बंद कर फरार
चतरा। बीते देर रात जनवितरण प्रणाली के चावल लदे पिकअप वाहन को सदर थाना क्षेत्र के गेरी गांव के ग्रामीणों ने जब्त कर पुलिस को सैंप दिया। जब्त चावल डीलर मंजू देवी के दुकान की बताई जा रही है, जिसे पिकअप में लोड कर कालाबाजारी के लिए बाहर भेजा जा रहा था। पिकअप में 40 प्लास्टिक के बोरा में चावल लोड़ था। बीडीओ गणेश रजक ने बताया कि बरामद चावल मंजू देवी के दुकान का ही है, जिसे बोरा बदलकर बाहर भेजा जा रहा था। ग्रामीणों का अरोपद है कि डीलर द्वारा अक्सर गरीबों का चावल कालाबाजारी कर दिया जा रहा था। ऐसे में निगरानी की जा रही थी और चावल को गांव से निकलते ही पकड़ कर सदर थाना प्रभारी को सूचना देते हुए सौंप दिया गया। पुलिस इस मामले में जल्द ही डीलर के विरुद्ध कारवाई करने की तैयारी में है।





















Total Users : 785421
Total views : 2478875