शिक्षक दिवस के अवसर पर याद किए गए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया रंगारंग कार्यक्रम
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड के अनुसूचित जाति बालिका उच्च विद्यालय, उदयन पब्लिक स्कूल तेतर मोड़ में शिक्षक दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी शिक्षकगणों द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजव्वलित करने के उपरांत केक काट कर किया गया। इस अवसर पर मदर टेरेसा की पुणयतिथि के साथ जन्माष्टमी की पूर्व दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे राधा कृष्ण की रूप सज्जा, कृष्ण गोपी की नृत्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी बच्चों के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही केरल के प्रमुख त्योहार ओणम के बारे में बताया गया। इसी बीच विष्णु का वामन अवतार, राजा महाबली की झांकी नृत्य प्रस्तुत किया गया। शिक्षकों द्वारा नृत्य, कॉमेडी आदि करवाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य प्रेमलता चन्द्रा और सूरज कुमार ने सभी शिक्षकगणों को बधाई देते हुए बताया कि शिक्षक का पद ही एक ऐसा पद है जो पूरे देश के भविष्य को निखारने का काम करते हैं। बच्चों के सर्वांगीण विकास और भविष्य को संवारने की नींव एक शिक्षक ही करता है।इस अवसर पर प्रबंधन समिति सदस्य के रूप में पुष्पा गुप्ता, मंजू कुमारी, अंजलि चंद्रा और प्रचार्या टेंसी थॉमस के साथ अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।